Top News
Next Story
NewsPoint

गौ विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की तिथि में परिवर्तन : सर्वजीत

Send Push

लखनऊ, 05 अक्टूबर . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधि गौ सेवा के अवध प्रांत के संयोजक सर्वजीत ने बताया कि गौ विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की तिथि में परिवर्तन किया गया है. नौ नवम्बर को होने वाली यह महत्वपूर्ण प्रतियोगिता अब 23 नवम्बर को होगी.

प्रचारक सर्वजीत ने बताया कि गौ माता की कृपा से कक्षा छह से बारहवीं तक के छात्र छात्राओं के मध्य गौ विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करायी जा रही है. गौ विज्ञान परीक्षा के निमित्त कुछ परिवर्तन किए गए हैं, इसमें पंजीकरण तिथि 30 सितम्बर से बढ़ाकर 10 अक्टूबर 2024 कर दी गई है. परीक्षा संबंधित गौ विज्ञान पुस्तिका का वितरण 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के मध्य किया जायेगा. परीक्षा नौ नवम्बर 2024 के स्थान पर 23 नवम्बर 2024 दिन शनिवार को होगी.

उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर तय तिथि पर परीक्षा सम्पन्न होने के बाद परीक्षा परिणाम भी तय तिथि पर आयेंगे. वहीं 12 जनवरी को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम अपने तय तिथि पर ही होगें. परीक्षा कराने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे कार्यकर्ताओं को परिवर्तन की जानकारी दे दी गयी है. गौ विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अवध प्रांत के समस्त जनपदों के करीब पचास कार्यकर्ता सक्रिय है.

—————

/ श.चन्द्र

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now