Top News
Next Story
NewsPoint

राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर आई बहार, स्कूल-कॉलेजों में हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

Send Push
image

हरिद्वार। शहर के स्कूल-कॉलेजों में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर छात्र-छात्राओं ने मिलकर कार्यक्रम आयोजित गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने खूब बढ़-चढ़कर भाग लिया। हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान एवं पर्यावरण विभाग में एन. एस. एस. का स्थापना दिवस मनाया गया।image

इस मौके पर प्रो. संगीता मदान, डॉ. जगराम मीना, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मयंक पोखरियाल, अश्विनी, राहुल, अजय आदि मौजूद रहे। एसएमजेएन कॉलेज में स्वच्छ समाज हेतु गांधीवादी विचार विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें शालिनी बीए पंचम सेमेस्टर ने प्रथम, यासमीन बीए प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय व बीकाॅम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कीर्ति सिंह ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

इस मौके पर काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुषमा नयाल आदि मौजूद रहे। एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में संस्थान के चेयरमैन संदीप चौधरी, डीन (एकेडेमिक) डा. तृप्ति अग्रवाल, कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह, डा. कमलकांत, डा. राहुल, मिनाक्षी सिंघल आदि मौजूद रहे।image

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर-02 भेल रानीपुर हरिद्वार में हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल, कार्यक्रम अधिकारी दीपक धीमान, अमित कुमार, प्रवीण कुमार, रुद्र प्रताप शास्त्री, मनीष खाली आदि मौजूद रहे।image

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर में प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह व शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य करनेश सैनी, नेहा जोशी, स्वीटी राय, आचार्य अर्जुन सिंह, अनुज, अजय जोशी आदि मौजूद रहे। राजा बाबू पब्लिक इंटर कॉलेज आसफ नगर ग्रंट, हरिओम इंटर कॉलेज, हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now