Top News
Next Story
NewsPoint

Udaipur अगस्त के मुकाबले सितबर में कम रहा यात्री भार, अब बढ़ने की उम्मीद

Send Push
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पर सितबर माह में 1 लाख 24 हजार से अधिक यात्रियों ने हवाई सफर किया। उदयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से हर माह जारी होने वाले आंकड़ों में सामने आया कि सितबर में 1 लाख 24 हजार 976 ने सफर किया था और अगस्त में 1 लाख 27 हजार 625 यात्रियों ने हवाई सफर किया। अगस्त के मुकाबले सितबर में यात्री भार कुछ कम रहा। इसमें 2649 यात्रियों की कमी आई, लेकिन अब अक्टूबर में फेस्टिवल व टूरिस्ट सीजन भी शुरू होने से हवाई यात्रियों की संया बढ़ने की उमीद है।

एयरक्राट मूवमेंट भी बढ़ा: उदयपुर एयरपोर्ट पर एयरक्राट मूवमेंट की बात करें तो सितबर में ये 1210 रहा और अगस्त में ये 1191 रहा था। इसमें महज 19 उड़ानों का इजाफा हुआ है। वहीं, अब अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में विंटर शेड्यूल लागू हो जाएगा, जिससे उड़ानें और भी बढ़ेंगी। वर्तमान में मुंबई, दिल्ली, जयपुर, भोपाल, इंदौर, हैदराबाद, बेंगलूरू, अहमदाबाद के लिए 17 उड़ानें हैं।

इस साल अब तक यात्री भार

जनवरी 146567

फरवरी 143803

मार्च 150996

अप्रेल 101522

मई 106545

जून 112871

जुलाई 121185

अगस्त 127625

सितबर 124976

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now