Top News
Next Story
NewsPoint

Jaisalmer में गरबा उत्सव की धूम, बच्चों और महिलाओं में उत्साह

Send Push

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर में जगह जगह डांडिया की धूम है। नवरात्रा पर्व को लेकर शहर सहित गांवों में डांडियों की धूम मची हुई है। युवक-युवतियां व बच्चे गरबा स्थलों पर गुजराती गीतों के साथ पारंपरिक व पाश्चात्य गीतों की धुनों पर डांडियां खेलने का लुत्फ ले रहे हैं। गरबा आयोजनों पर अब पांडालों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बच्चे व नौजवान युवक-युवतियां देर रात तक डीजे पर बजते गुजराती गीतों पर थिरकते नजर आते हैं। शहर में कई जगह पर आयोजित हो रहे गरबा महोत्सव में हर कोई डांडिया रास की मस्ती में मस्त नजर आ रहा है। नवरात्रा महोत्सव को लेकर जगह-जगह आयोजित महोत्सव में गरबा नृत्य की रौनक नजर आई। शारदीय नवरात्र के दौरान गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्गों तक गरबा व डांडिया नृत्यों की धूप मची हुई है। रंग-बिरंगी लाइटों से सजे पांडालों में डीजे की धुन पर गुजराती व फिल्मी गीतों पर थिरकते युवा हर किसी को रिझा रहे हैं।

जगह जगह गरबा की धूम

शारदीय नवरात्री के उपलक्ष्य में श्री ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज गरबा समिति जैसलमेर की ओर से नों दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्री हिंगलाज मंदिर जीवणियाई बगेची प्रांगण में महिलाएं व बच्चे गरबा नृत्य कर मां की आराधना करते हैं। पंखिड़ा तू उड़न जाईजे पावागढ़ रे.....पावली लेन मैं तो पावागढ़ गई... तारा विना श्याम माने... सहित गुजराती गीतों पर युवक-युवतियां डांडियां खेल रहे हैं। गरबा महोत्सव को लेकर शहर में देर रात तक शहरवासियों की चहल-पहल बनी रहती है। शाम ढलते ही पांडालों में मां दुर्गा की आरती व भक्ति गीतों के चलते माहौल धर्ममय बन जाता है। गरबा नृत्यों को देखने के लिए शहर और आस-पास के गांवों से कई लोग उमड़ रहे हैं।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now