Top News
Next Story
NewsPoint

Alwar 297 करोड़ रुपए का बजट पास हुआ, लेकिन काम शुरू नहीं

Send Push
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर नगर निगम ने वर्ष 2024-25 वित्तीय वर्ष का बजट तो पास कर दिया, लेकिन यह धरातल पर जनता के हित में कोई काम नहीं हुआ। सीसी रोड से लेकर डामर रोड, पटाव डालने आदि के काम अटके हुए हैं। यह बजट निगम के खजाने से बाहर आए तो जनता के काम हों।पार्षदों का कहना है कि 297 करोड़ के बजट में 69 करोड़ रुपए जनता के लिए पास किए गए थे, वह भी जनता तक नहीं पहुंच रहे। नगर निगम बोर्ड की बैठक फरवरी में हुई। इस दौरान वर्ष 2024-25 का 297.63 करोड़ बजट पास किया गया। ये बजट पिछले वित्तीय वर्ष से 79 करोड़ ज्यादा था।

बजट में 177.50 करोड़ रुपए योजनाओं के अनुदान से लेकर वेतन-भत्ते आदि पर खर्च होंने थे। साथ ही जनता के हिस्से में 69 करोड़ आए थे। इसी रकम को खर्च करने के लिए वार्डवार बांटना था, लेकिन अब तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। पार्षदों का कहना है कि 18 नवंबर तक बोर्ड का कार्यकाल है। जनता काम का हिसाब पूछ रही है। जब पैसे निगम के खजाने से बाहर आएं, तभी तो जनता को विकास दिखेगा।

यहां होना था खर्च

सीसी सड़कों पर 18.50 करोड़

डामर सड़कों पर 15 करोड़

उद्यानों की मरम्मत पर साढ़े तीन करोड़

सफाई व्यवस्था पर 13 करोड़

नालों की सफाई पर 4 करोड़

43.02 करोड़ वेतन, भत्तों पर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now