Top News
Next Story
NewsPoint

Alwar भिवाड़ी एसपी की लोकेशन ले रहे थे पुलिसकर्मी, SI समेत 6 पर कार्रवाई

Send Push
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर भिवाड़ी जिला पुलिस की साइबर सेल में तैनात सात पुलिसकर्मी पिछले कुछ दिनों से जिला कप्तान की लोकेशन निकाल रहे थे। एसपी भिवाड़ी ज्येष्ठा मैत्रयी को जब इस की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस मुख्यालय में सीनियर ऑफिसर को इस की जानकारी दी। पुलिस मुख्यालय ने इसे गम्भीर मानते हुए एसपी को एक्शन करने के लिए कहा,जिस पर एसपी ने भिवाड़ी साइबर सेल में तैनात इंचार्ज सरहित सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इन सभी सातों पुलिसकर्मियों की जांच इस के पीछे के कारणों की जांच एक आरपीएस अधिकारी को दी हैं। वहीं इस केस पर पुलिस मुख्यालय भी नजर बनाए हुए हैं।

एक सीनियर आईपीएस ने बताया कि इस तरह की हरकत साइबर सैल में तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा की गई वह अपराध की श्रेणी में आता हैं। जिले के कप्तान की लोकेशन लेन आखिर यह पुलिसकर्मी क्यों चाहते ते और लोकेशन लेकर यह किसे दे रहे थे इस की जांच शुरू कर दी गई हैं। इस संबंध में एक एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी से इस केस की मॉनिटरिंग कराई जा रही हैं। भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रयी ने इस केस की जानकारी मुख्यालय में दी जिस पर के बाद एक्शन किया गया। सस्पेंड किए गए साइबर सेल इंचार्ज एसआई श्रवण जोशी, हेड कॉन्स्टेबल अवनेश कुमार। कॉन्स्टेबल राहुल, सतीश, दीपक, भीम और रोहताश को निलंबित कर दिया गया।

कई सवाल जिन का जवाब जानना है इन सात पुलिसकर्मियों से

1.सस्पेंड पुलिसकर्मी किस की मंजूरी,आदेश,दबाव में एसपी की निकाल रहे थे लोकेशन?

2.आखिर किस ने दिये एसपी की लोकेशन निकालने के पुलिसकर्मियों को आदेश?

3.सात पुलिसकर्मी संगठित होकर अपने एसपी की लोकेशन का क्या करना चाह रहे थे?

4.साइबर सेल इंचार्ज से लेकर कांस्टेबल 24 घंटे क्यों ले रहे थे एसपी की लोकेशन?

5.एसपी की लोकेशन इन पुलिसकर्मियों ने आखिर दी किसे ?

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now