Top News
Next Story
NewsPoint

Bikaner जलसंकट गहराया, गांव में पेयजल व्यवस्था ठप

Send Push

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर पांचू क्षेत्र के बंधाला गांव में पिछले एक माह से पानी की भयंकर किल्लत है। करीब 3 हजार की आबादी वाले गांव में तरीन सरकारी ट्यूबवेल है तीनों ही नलकूप खराब पड़े हैं। बंधाला निवासी राजाराम बिश्नोई ने बताया कि पिछले एक माह से गांव के दाे सरकारी नलकूप मोटर जलने व स्टार्टर खराब हाेने के कारण बंद पड़े हैं। गांव की गाेशाला के समीप एक ट्यूबवेल सुचारू था जो चार दिन पहले केबल जलने के बाद से बंद हो गय।

image

ग्रामीणों ने अपने स्तर पर केबल लगाकर ट्यूबवेल को सुचारू किया लेकिन फिर से वह खराब हो गया है। ट्यूबवेल के पास बना जलहौज जर्जर है और अंदर कंक्रीट व कचरा गिरा पड़ा है। ग्रामीण आसपास की नाड़ी और तालाब से पानी के टैंकर मंगवाकर प्यास बुझा रहे हैं। साथ ही सूखी पड़ी पशु खेलियों को भर रहे हैं ताकि आवारा पशुधन पानी के लिए दर-दर नहीं भटके।ट्यूबवेल बंद होने के कारण ढाणियों में टैंकर वाले भी पानी सप्लाई के 600 रुपए लेने लग गए हैं जिससे आम लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के जेईएन व उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत करवाया लेकिन अभी तक खराब ट्यूबवेल सुचारू नहीं हो पाए हैं।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now