Top News
Next Story
NewsPoint

AUS vs IND Test: टीम इंडिया के लिए खतरा! BGT में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेगा ये घातक खिलाड़ी

Send Push
image

भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND Test) के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है, जो कि टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) बॉर्डर-गावस्कर के लिए उपलब्ध रहने वाले हैं।

The Age की रिपोर्ट्स के अनुसार कैमरून ग्रीन जो कि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे वो भारत के खिलाफ घर पर होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल सकते हैं, लेकिन यहां वो सीरीज की शुरुआत में बॉलिंग नहीं कर पाएंगे और एक शुद्ध बल्लेबाज़ के तौर पर खेलेंगे। हालांकि बाद के मुकाबलों में वो ऐसा कर सकते हैं।

गौरतलब है कि ये ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काफी अच्छी खबर है ऐसा इसलिए क्योंकि कैमरून ग्रीन जैसा ऑलराउंडर अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों सेही खेल बदल सकता है। ये भी जान लीजिए कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद पीठ दर्द की समस्या हुई थी जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम ने उन्हें सीरीज के बचे हुए मुकाबलेना खेलने की सलाह दी और फिर उनका नाम सीरीज से वापस ले लिया गया।

ये भी पढ़ें:AUS W vs NZ W Dream11 Prediction: एशले गार्डनर या अमेलिया केर, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

Cameron Green set to start Border Gavaskar Trophy as a pure batter. (The Age). pic.twitter.com/3oork4rrUg

mdash; Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 8, 2024

ये 25 साल का ऑलराउंडर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। वो अब तक अपने देश के लिए 28 टेस्ट, 28 वनडे और 13 टी20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट फॉर्मट में ग्रीन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके नाम 28 टेस्ट की 43 पारियों में 1377 रन दर्ज हैं। वहीं उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में 35 विकेट भी झटके हैं। यही वजह है वो भारत के लिए खतरा बन सकते हैं।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now