Top News
Next Story
NewsPoint

VIDEO: पैर पकड़कर बैठ गए थे Rishabh Pant, ऐसे माइंड गेम खेलकर Team India को जिताया था T20 World Cup

Send Push
image

29 जून 2024, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का फाइनल केनिंग्टन ओवल, बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेला गया था जो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 7 रनों से जीतकर अपने नाम किया और वो वर्ल्ड चैंपियन बन गए। कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के लगभग तीन महीने बाद अब एक बड़ा खुलासा किया है।

दरअसल, हिटमैन ने ये बताया है कि कैसे ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से माइंड गेम खेलकर मैच पलट दिया था। रोहित शर्मा ने #39;द ग्रेट इंडियन कपिल शो#39; पर इसका खुलासा किया। वो बोले, #39;किसी को ये पता नहीं है कि जब साउथ अफ्रीका को 30 बॉल पर 30 रन चाहिए थे तो उससे पहले एक छोटा सा ब्रेक हो गया था। हमारे ऋषभ पंत ने दिमाग लगाकर गेम को रोक दिया था।#39;

Rohit Sharma Praises Rishabh Pants Game-Changing Move in the T20 World Cup Final! pic.twitter.com/wWGHjFtfyR

mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 5, 2024

वो आगे बोले, #39;पंत ने घुटने पर कुछ लगा है कहा और टेपिंग करने लगा। उसने वहां गेम स्लो कर दिया था। क्योंकि तब गेम तेजी से चल रहा था और ऐसे में बल्लेबाज़ सोचता है कि बॉलर जल्दी-जल्दी बॉल डाले। उनकी लय बनी हुई थी जो तोड़नी थी। मैं फील्ड सेट कर रहा था उतने में मैंने देखा कि पंत नीचे गिरा हुआ है, फिजियोआया हुआ है वो टेपिंग कर रहा है। क्लासेन इंतजार कर रहा है कि गेम कब शुरू होगा। मैं ये नहीं कह रहा कि जीत का सिर्फ ये ही कारण था, लेकिन पंत साहब ने अपना दिमाग लगाया और हमारा काम हो गया।#39;

Rohit Sharma praising Rishab Pant for the break when they needed 30 on 30 #RohitSharma #RishabhPant pic.twitter.com/JwZjihkzUT

mdash; Sarthak Aggarwal (@Sarthak130305) October 5, 2024

गौरतलब है कि हेनरिक क्लासेन टी20 वर्ल्ड कप फाइनल 2024 में टीम इंडिया और जीत के बीच दीवार बनकर खड़े थे। 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्लासेन ने साउथ अफ्रीका के लिए तूफानी बैटिंग करके अर्धशतक ठोका था। उन्होंने महज़ 27 बॉल पर 52 रन बनाए थे। ऐसे में ये साफ था कि अगर वो मैदान पर टिके रहते तो टीम इंडिया ये वर्ल्ड कुछ गेंद नहीं बल्कि कुछ ओवर पहले ही हार जाती, लेकिन ऋषभ पंत का मास्टर प्लान काम आ गया और क्लासेन लय टूटने के बाद हार्दिक के ओवर में आउट हो गए। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 169 रन बनाकर ये महामुकाबला 7 रनों से जीती।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now