Top News
Next Story
NewsPoint

डेटिंग ऐप के जरिए बेंगलुरु के 40 वर्षीय तलाकशुदा युवक को लगा 21 लाख रुपये का चूना, जानें क्या है पूरा मामला

Send Push
आजकल लोग डेटिंग ऐप्स का काफी इस्तेमाल कर रहे हैं. नए जीवनसाथी की तलाश में लोग डेटिंग ऐप्स को यूज कर रहे हैं, हालांकि इन ऐप्स को यूज करने से कई बार यूजर के साथ फ्रॉड भी हो जाता है और एक ही झटके में यूजर का बैंक अकाउंट खाली हो जाता है. ऐसी ही एक घटना बेंगलुरु के एक युवक के साथ घटी है. बेंगलुरु के एक व्यक्ति ने नए जीवनसाथी की खोज में अपने 21 लाख रुपये गवा दिए. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. डेटिंग ऐप के जरिए हुई महिला से दोस्तीबैंगलुरू के एक 40 वर्षीय तलाकशुदा व्यक्ति ने डेटिंग ऐप के जरिए नए जीवनसाथी की तलाश में अपने 21 लाख रुपये गंवा दिए. अपने दोस्तों के सुझाव के बाद युवक ने जीवनसाथी ढूंढने के लिए "उर माय टाइप" नामक एक डेटिंग ऐप डाउनलोड किया. साल की शुरूआत में युवक डेटिंग ऐप के जरिए अपनी एक महिला मित्र से मिला. इस महिला मित्र ने भी खुद को तलाकशुदा बताया. ऐसे में दोनों ही काफी अच्छे दोस्त बन गए और अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला लिया.इस युवक के पास कुछ लोन लंबित थे. ऐसे में महिला की सलाह के बाद युवक ने फॉरेक्स ट्रेडिंग में उतरने के लिए एक और लोन लिया. यह सब युवक ने महिला के कहने के बाद किया. साथ में महिला ने युवक को एक ब्रोकिंग फर्म से भी मिलवाया. शुरुआत में लोन लेकर निवेश करने से युवक को फायदा हुआ. महिला ने युवक को और पैसे निवेश करने के लिए राजी किया. ऐसे में युवक ने 21 लाख का लोन लिया और सारा पैसा ब्रोकरेज फर्म के जरिए बाजार में लगा दिया.कुछ दिनों के बाद महिला और ब्रोकरेज फर्म दोनों ने युवक को जवाब देना बंद कर दिया, जिसके बाद युवक को अहसास हुआ कि उसके साथ बहुत बड़ा फ्रॉड हुआ है. युवक ने पुलिस में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और बीएनएस धारा 318 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now