Top News
Next Story
NewsPoint

मछली पालन की शुरुआत करके युवा बदल सकते हैं अपनी किस्मत, जानें कितनी मिलती है सब्सिडी

Send Push
आजकल युवा नौकरी की बजाय अपना व्यवसाय (Business Idea) शुरू करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. यदि आप भी ऐसा कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आप मछली पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. जिसमें आपको सरकार के द्वारा सब्सिडी का भी लाभ दिया जाता है. आमदनी के नए स्त्रोत के रूप में रंगीन मछलियों के पालन (Colorful Fish Farming) का व्यवसाय का उभरकर सामने आया है.केवल बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि छोटे कस्बों में भी रंगीन मछलियों (Colorfull Fish) की दुकानें खुल रही है. आप भी इस इस व्यवसाय में हाथ आजमा सकते हैं. रंगीन मछलियों की लगभग 2500 प्रजातियां पाई जाती है. इनमें से 60% से ज्यादा मछलियां मीठे पानी में पाई जाती है. एंजेल मछली, डिस्कस, टेट्रा, गोल्डफिश और लाइव बियरर्स जैसी मछलियों की डिमांड काफी रहती है. रंगीन मछलियों का बिजनेस वैश्विक स्तर पर 10 अरब डॉलर से ज्यादा है. इसमें हर साल लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है. भारत में अभी इसका मार्केट बहुत छोटा है. इसलिए सरकारी एजेंसियों की मदद से भी किसानों के साथ उद्यमियों को इस बिजनेस को बढ़ाने में सहायता मिल रही है. कैसे शुरू करें बिजनेसयदि आप भी रंगीन मछली पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो 75,000 रुपये के निवेश के साथ इसकी शुरुआत की जा सकती है. सरकार दे रही ट्रेनिंगरंगीन मछलियों के बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार भी प्रशिक्षण दे रही है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम 1000 वर्ग फुट भूमि की जरूरत होगी. इसके अलावा पानी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही वयस्क मछलियां, मछलियों के खाने के लिए दाने, सीमेंट टैंक, कांच के एक्वेरियम, कृत्रिम हवा की मशीन, दवाइयां की आवश्यकता होगी.यदि बड़े पैमाने पर मछली पालन करना चाहते हैं तो इसके लिए 1-5 एकड़ जमीन में भी व्यवसाय शुरू किया जा सकता है. आप मछली का पालन करके बाजार की डिमांड के अनुसार कर सकते हैं. कितनी मिल रही सब्सिडीकेंद्र सरकार द्वारा पीएम मत्स्य संपदा योजना चलाई जा रही है. रंगीन मछली पालन के लिए लगभग 25 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now