Top News
Next Story
NewsPoint

सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट (SPE) के नए सीईओ बने रवि आहूजा, 2 जनवरी से संभालेंगे पद, जानें कौन हैं रवि आहूजा

Send Push
सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट (SPE) के चेयरमैन और सीईओ के पद को अब रवि आहूजा संभालेंगें. पहले इस पद को टोनी विंसीक्वेरा संभाल रहे थे लेकिन अब टोनी विंसीक्वेरा SPE के सीईओ और चेयरमैन के पद से हट जाएंगें. रवि आहूजा अपने इस पद को 2 जनवरी 2025 से संभालने वाले हैं. आपको बता दें कि रवि आहूजा सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन के चेयरमैन और CEO केनिचिरो योशिदा और सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन के प्रेसिडेंट, COO और CFO हिरोकी टोटोकी को रिपोर्ट करेंगे. रवि अहूजा कंपनी में साल 2021 में शामिल हुए थे. वर्तमान में वह कंपनी के COO का पद संभाल रहे हैं. कौन है रवि आहूजा?रवि आहूजा ने साल 2021 में सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट (SPE) को जॉइन किया था. रवि आहूजा सोनी पिक्चर्स टेलीविज़न (SPT) के सभी प्रोडक्शन व्यवसायों और ग्लोबल टेलीविज़न स्टूडियो के अध्यक्ष के रूप में स्टूडियो के भारत व्यवसाय की देखरेख करने के लिए SPE में शामिल हुए थे. SPE में शामिल होने के बाद रवि आहूजा ने SPE की M&A गतिविधियों की भी देखरेख की है, जिसमें पुरस्कार विजेता नॉनफ़िक्शन एंटरटेनमेंट कंपनी इंडस्ट्रियल मीडिया, प्रमुख यूके प्रोडक्शन कंपनी बैड वुल्फ़ और VFX कंपनी, पिक्सोमोंडो का अधिग्रहण, साथ ही GSN गेम्स को स्कोपली को बेचना शामिल है. पहले रहे हैं Walt Disney Television के CFOSony Pictures Entertainment (SPE) में शामिल होने से पहले रवि आहूजा वॉल्ट डिज्नी टेलीविजन (Walt Disney Television) के बिजनेस ऑपरेशंस के अध्यक्ष और सीएफओ थे. इससे पहले वे फॉक्स नेटवर्क्स ग्रुप और वर्जिन एंटरटेनमेंट ग्रुप, इंक. में सीएफओ सहित बढ़ते अधिकार वाले पदों पर थे.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now