Sports
Next Story
NewsPoint

Harry Brook: विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, धोनी को पछाड़ा, इस अनजान कप्तान ने तो वर्ल्ड क्रिकेट हिला दिया

Send Push
ब्रिस्टल: जबरदस्त फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के 25 वर्षीय युवा कप्तान हैरी ब्रूक ने विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब हैरी ब्रूक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन चुके हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड दौरे पर है। 29 सितंबर को ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड में पांच मैच की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला हुआ, जहां ब्रूक ने ये उपलब्धि हासिल की। कोहली और धोनी दोनों पिछड़ेविराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड 2019 में बनाया था। तब उन्होंने घरेलू दौरे पर कंगारुओं के खिलाफ पांच वनडे में 62 की भयंकर औसत से 310 रन बनाए थे। अब ब्रूक ने पांच मैच में 78 की अविश्वसनीय औसत और 127.86 के प्रचंड स्ट्राइक रेट से 312 रन ठोक दिए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एमएस धोनी का नाम है, जिन्होंने 2009 में छह मैचों में 124 के शीर्ष स्कोर के साथ 285 रन बनाए थे। इयोन मोर्गन (278), बाबर आजम (276), एबी डिविलियर्स (271) और एंड्रयू स्ट्रॉस (267) इस लिस्ट में क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे ब्रूकनॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में 39 रन बनाकर ब्रूक ने सीरीज की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन लीड्स के हेडिंग्ले में हुए दूसरे गेम में वह सिंगल डिजिट में आउट हो गए। चेस्टर-ले-स्ट्रीट में ब्रूक ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहला वनडे शतक जमाया। लॉर्ड्स में खेले गए चौथे मैच में उनकी 87 रन की पारी ने इंग्लैंड को सीरीज में 2-2 की बराबरी दिलाने में मदद की। अब रविवार को ब्रिस्टल में पांचवें और अंतिम वनडे में भी ब्रूक ने चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए 52 गेंदों पर तीन चौकों और सात छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। सात छक्के और तीन चौके से सजी पारीऑस्ट्रेलिया ने पांचवें, आखिरी और निर्णायक एकदिवसीय में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। इंग्लैंड ने बेन डकेट के दूसरे शतक के बूते स्कोरबोर्ड पर निर्धारित 50 ओवर में 309 रन बनाए। फिल साल्ट ने 27 गेंद में 45 रन बनाकर जबरदस्त शुरुआत दी। इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे विल जैक्स जब बिना खाता खोले आउट हो गए तो हैरी ब्रूक ने आकर तोड़फोड़ मचा दी। इन्होंने तीन चौके और सात गगनचुंबी छक्के लगाकर 52 गेंद में 72 रन की पारी खेली।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now