Top News
Next Story
NewsPoint

Bihar News : 'हम हार गए! रोड ही तोड़ दो', बिहार में पूर्व मुखिया ने ये कैसा कांड कर दिया?

Send Push
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां एक पूर्व मुखिया ने चुनाव हारने के बाद अपनी ही बनवाई सड़क तोड़ दी है। मामला सदर प्रखंड के नौरू पंचायत का है। पूर्व मुखिया छोटन यादव उर्फ नागेंद्र यादव ने सिबल बीघा गांव को जोड़ने वाली सड़क पर ट्रैक्टर चलवा दिया, जिससे आवागमन ठीक से नहीं हो पा रहा है। हारे तो तोड़ दी अपनी ही बनवाई सड़कएक स्थानीय वेब पोर्टल के अनुसार छोटन यादव नौरू पंचायत के पूर्व मुखिया रह चुके हैं। उन्होंने ही अपने कार्यकाल में सिबल बीघा गांव में ईंट सोलिंग का रास्ता बनवाया था। इस बार हुए पंचायत चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। गांव के नए मुखिया बिहारी यादव ने इसी जर्जर सड़क पर पीसीसी सड़क बनवानी शुरू की, तो छोटन यादव और उनके समर्थकों ने ट्रैक्टर से सड़क तोड़ दी। चुनाव में हार का बदला!ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव में हार का बदला लेने के लिए छोटन यादव ऐसा कर रहे हैं। उनका कहना है कि चुनाव में वोट नहीं देने की वजह से पूर्व मुखिया ने यह कदम उठाया है। इस मामले में ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से शिकायत की है। ग्रामीणों ने डीएम ऑफिस के सामने प्रदर्शन भी किया। उनका कहना है कि सड़क टूटने से उन्हें आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। पूर्व मुखिया का दावा- मेरी निजी जमीन पर हो रहा था कामइस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल मिस्त्री का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है। पूर्व मुखिया का कहना है कि जिस जमीन पर सड़क बनाई जा रही है वो उनकी निजी जमीन है। फिलहाल, अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। लेकिन इस पूरे मामले की चर्चा इलाके में होने लगी है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now