Top News
Next Story
NewsPoint

Devara Box Office Day 4: सोमवार को धड़ाम, पर 4 दिनों में ही बजट का 58% कमा गई 'देवरा', गांधी जयंती पर होगा धमाल

Send Push
जूनियर एनटीआर की 'देवरा: पार्ट 1' जहां साउथ के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है, वहीं उत्तर भारत में इसे थोड़ी मशक्‍कत करनी पड़ रही है। हालांकि, फिल्‍म का पहला वीकेंड शानदार रहा है। लेकिन पहले सोमवार को फिल्‍म की कमाई में भारी गिरावट आई है। कहना गलत नहीं होगा कि फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में 'देवरा' औंधे मुंह गिरी है। हालांकि, अच्‍छी बात यह है कि मंगलवार के बाद बुधवार को 2 अक्‍टूबर है, ऐसे में गांधी जयंती की छुट्टी के मौके पर सिनेमाघरों में एक बार फिर जूनियर एनटीआर के फैंस की भारी भीड़ देखने को मिलने वाली है।कोरटाला शिवा के डायरेक्‍शन में बनी 'देवरा: पार्ट 1' में जूनियर एनटीआर डबल रोल में हैं। उनके साथ जान्‍हवी कपूर, सैफ अली खान और प्रकाश राज जैसे मंझे हुए कलाकार हैं। फिल्‍म का बजट 300 करोड़ रुपये है। सोमवार को कमाई में आई -68% की गिरावट के बावजूद यह मजबूत स्‍थ‍िति में है कि और इसने अपनी बजट का करीब 58% हिस्‍सा कमा लिया है। 'देवरा' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 4sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'देवरा' ने चौथे दिन सभी पांच भाषाओं को मिलाकर देश में 12.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। जबकि एक दिन पहले इसने 39.90 करोड़ रुपये कमाए थे। फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में इसने तेलुगू वर्जन से 8.20 करोड़, हिंदी से 4.00 करोड़, तमिल से 35 लाख रुपये और मलयालम से 10 लाख रुपये का बिजनस किया है। भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 'देवरा' का टोटल कलेक्‍शन अब 173.35 करोड़ रुपये हो चुका है। 'देवरा' वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन डे 4 'देवरा' को गांधी जयंती का फायदा मिलने वाला है। जबकि कामकाजी दिनों में घटी हुई कमाई के बावजूद यह अपने दूसरे वीकेंड तक देश में 300 करोड़ के करीब आसानी पहुंचने की हिम्‍मत रखती है। वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन में भी फिल्‍म की रफ्तार सोमवार को थोड़ी कम हुई है। चार दिनों में इस फिल्‍म ने ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर 266.15 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। इसमें से विदेशों में 161.00 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। 'देवरा' बॉक्‍स ऑफिस डे 4 हिंदी वर्जन जूनियर एनटीआर की यह फिल्‍म साउथ के सिनेमाघरों में फैंस की बदौलत मजबूत स्‍थ‍िति में है। लेकिन हिंदी वर्जन में इसका हाल औसत ही का जा सकता है। चार दिनों में फिल्‍म ने हिंदी वर्जन से 31.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इसके सामने 47 दिन पुरानी 'स्‍त्री 2' है। लेकिन अब यह भी थकने लगी है। ऐसे में दर्शकों के पास 'देवरा' सिनेमाघरों में दूसरा विकल्‍प है। क्‍योंकि इसके अलावा 'बिन्‍नी एंड फैमिली', 'युध्रा' और 'द बकिंघम मर्डर्स' जैसी फिल्‍में पहले ही पिट चुकी हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now