Top News
Next Story
NewsPoint

शुरू हो गई सरकारी टमाटर की बिक्री, खुले बाजार से आधी कीमत पर मिल रहा है

Send Push
नई दिल्ली: इस समय टमाटर का भाव आसमान छू रहा है। महज एक पखवाड़े पहले 40 से 50 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर इस समय दिल्ली के कुछ इलाकों में 120 से 130 रुपये किलो मिल रहा है। हाईब्रिड टमाटर 100 रुपये किलो भी मिल जा रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने खुद सस्ते में टमाटर बेचना शुरू किया है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने आज यहां संसद भवन के पास हरी झंडी दिखा कर सस्ते टमाटर की बिक्री शुरू की। कौन बेच रहा है टमाटरकेंद्रीय उपभोक्ता मामलों के तहत काम करने वाले संगठन नेशनल कोओपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (NCCF) ने सोमवार को मिनी ट्रक या टेम्पो के जरिये सस्ते टमाटरों की बिक्री शुरू की। सरकारी टमाटर सफल के आउटलेट्स के जरिए दिल्ली और आसपास के शहरों में बेचे जाएंगे। सस्ते टमाटरों का भाव 65 रुपये प्रति किलो है। क्यों सरकार बेच रही है टमाटरसरकार से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की थोक और खुदरा कीमतों में बड़ा अंतर देखा जा रहा है। दरअसल, कुछ व्यापारी त्योहारों के मौसम में बढ़ती मांग का फायदा उठा ऊंचे रेट पर टमाटर बेच रहे हैं। इसमें खुदरा विक्रेता भी शामिल हो गए हैं। तभी सरकार को सस्ते टमाटर बेचने का फैसला करना पड़ा। उनका कहना है कि 65 रुपये प्रति किलो की दर पर टमाटर बेचने के बावजूद सरकार को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। हरी सब्जियां भी हो गई है महंगीइस साल मानसून की बारिश कुछ ज्यादा ही लंबी खिंच गई है। इसलिए टमाटर समेत हरी सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचा है। यही वजह है कि त्योहारी सीजन शुरू होने के बाद से ही सब्जियों के भाव में काफी उछाल आया है। इस समय टमाटर ही नहीं बल्कि प्याज भी 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। इसके साथ ही भिंडी, पालक, हरी मिर्च, लौकी जैसी सब्जियों के दाम भी काफी बढ़ गए है। कहां मिल रहे हैं सस्ते टमाटरकेंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव निधि खरे ने आज संसद भवन के पास कृषि मंत्रालय में सस्ते टमाटरों की बिक्री शुरू की। इसके साथ ही कुछ और इलाकों में भी टमाटर से भरे मिनी ट्रक भेजे गए। एनसीसीएफ के अधिकारियों का कहना है कि आज तो शुरुआत है। कल से इसका और अच्छा इंतजाम किया जाएगा।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now