Top News
Next Story
NewsPoint

बदल जाएगी सूरत... दिल्ली के लाल किले के सामने बनेगा हेरिटेज पार्क, MCD करेगी 2 करोड़ से अधिक का निवेश

Send Push
नई दिल्ली: एमसीडी ने लाल किले के ठीक सामने स्थित परेड ग्राउंड पार्किंग के पास खाली पड़ी जमीन पर हेरिटेज पार्क बनाने की योजना बनाई है। हेरिटेज पार्क बनाने पर एमसीडी दो करोड़ से अधिक धनराशि खर्च करेगी। फिलहाल इस जगह पर मीना बाजार नाम से पार्किंग चल रही थी। एमसीडी ने पार्किंग कांट्रेक्टर से ग्राउंड खाली करा लिया है। पहले चरण का काम हुआ पूरा एमसीडी का कहना है कि हेरिटेज पार्क के पहले पहले चरण की परियोजना का काम लगभग 6582 वर्गमीटर क्षेत्र में पूरा हो चुका है। 20 मार्च 2022 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति द्वारा इसका उद्घाटित किया गया था। वह पार्क परेड ग्राउंड पार्किंग सामने, नेताजी सुभाष मार्ग से जामा मस्जिद की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित है। अब पार्क के दूसरे चरण का काम लगभग 8555 वर्गमीटर में होना है। जिसमें से 1845 वर्गमीटर क्षेत्रफल के लिए कंसलटेंट द्वारा ड्राइंग आदि बनाकर सौंपी गई है। पार्क बनाने पर एमसीडी 2.03 करोड़ से अधिक धनराशि खर्च करेगी। बदल जाएगी पूरे इलाके की सूरतजिस जगह पर यह पार्क बनाया जा रहा है उस जगह पर फिलहाल सड़क के साथ-साथ फुटपाथ की हालत बहुत जर्जर है। जगह-जगह लोगों ने सड़क किनारे खाने पीने का सामान बेचने के लिए रेहड़ी खोमचे आदि लगा रखे है। चारों तरफ फैली गंदगी के कारण कोई इधर आना भी पसंद नहीं करता। इसलिए ही एमसीडी ने यहां के हालात को बदलने के लिए इस जगह पर हेरिटेज पार्क बनाने का प्लान किया है। हेरिटेज पार्क बनने के बाद इस इलाके की सूरत ही बदल जाएगी। पर्यटक जब पार्क देखने आएंगे तो आसपास के कारोबारियों का बिजनेस भी बढ़ेगा।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now