Top News
Next Story
NewsPoint

सौरभ भारद्वाज समेत आप विधायकों पर मार्शल मुद्दे पर हंगामा में केस, कल राजभवन के बाहर हुआ था हाई वोल्टेज ड्रामा

Send Push
नई दिल्ली: नौकरी से निकाले गए बस मार्शलों को लेकर पिछले कुछ दिनों से सियासी खिंचतान बढ़ गई है। शनिवार को भी इस मुद्दे को लेकर सचिवाल के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। एक वीडियो में दिल्ली हेल्थ मिनिस्टर सौरभ भारद्वाज नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता के पैर पकड़े नजर आ रहे हैं। दूसरी वीडियो में सीएम आतिशी गुप्ता के गाड़ी में बैठी नजर आ रही हैं। गुप्ता का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के मंत्रियों व विधायकों ने उनके साथ धक्कामुक्की की। मंत्री सौरभ भारद्वाज व कुछ विधायकों के खिलाफ गुप्ता ने आईपी एस्टेट व सिविल लाइंस थाने में शिकायत भी दी है। 'आप विधायक ने की धक्कामुक्की'गुप्ता का कहना है कि बस मार्शलों के मुद्दे को लेकर शनिवार 10:30 बजे सचिवालय में सीएम आतिशी के साथ मीटिंग थी। जैसे ही वह बीजेपी विधायकों के साथ मीटिंग में पहुंचे, वहां पहले से ही आम आदमी पार्टी के करीब 20-25 विधायक और सौरभ भारद्वाज मौजूद थे। करीब साढ़े तीन घंटे मीटिंग चली और इस दौरान आम आदमी पार्टी विधायक मीटिंग में लगातार हूटिंग और नारेबाजी करते रहे। गुप्ता का कहना है कि इस दौरान मैने सीएम से कहा कि बस मार्शल को नियुक्त करने के लिए फाइल तो चलाएं। लेकिन, उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। यह फैसला किया गया कि सभी इस मामले को लेकर एलजी के पास चलते हैं। जैसे ही मैं बाहर निकला आप विधायक व सौरभ भारद्वाज ने मेरे साथ धक्कामुक्की की। 'जबरन सीएम मेरी गाड़ी में घुसीं'सीएम आतिशी जल्दी से मेरे गाड़ी में घुस गईं। उसमें से पहले ही बीजेपी विधायक व बस मार्शल सहित 8 लोग बैठे थे। गुप्ता का कहना है कि जब मैं दूसरी गाड़ी की तरफ बढ़ा तो सौरभ भारद्वाज ने धक्कामुक्की करते हुए मेरा पैर पकड़ लिया। इसके विरोध में मैने दो थानों में सौरभ भारद्वाज और आप विधायकों के खिलाफ शिकायत भी दी है। गुप्ता का आरोप है कि आनन-फानन में बस मार्शलों के नियुक्ति को लेकर कैबिनेट नोट बनाया गया। कैबिनेट मीटिंग में न तो ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर मौजूद रहे और न ही ट्रासंपोर्ट सेक्रेटरी और चीफ सेक्रेटरी ही उपस्थित थे। यह प्रस्ताव तो नियमानुसार ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को कैबिनेट मीटिंग में पेश करना चाहिए था। लेकिन, आप नेताओं ने ऐसा नहीं किया। क्या बोले सौरभ भारद्वाज?बस मार्शलों की भर्ती प्रक्रिया पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'कल विजेंद्र गुप्ता जी जिस तरीके से बार-बार कार से निकल कर भाग रहे थे और उपराज्यपाल के पास नहीं जा रहे थे। इससे साफ है कि उनको मालूम है कि इसकी पावर उपराज्यपाल के पास थी। कल भाजपा बेनकाब हो गई तो दबाव में आकर अब उपराज्यपाल को बहाली करनी पड़ेगी। हम ये पहले दिन से कह रहे थे। उपराज्यपाल कह दें कि भर्तियों का पावर मेरे पास नहीं चुनी सरकार के पास है हम सबकी भर्तियां कर देंगे। वो ये लिखित में दे दें।' मार्शलों की नियुक्ति को लेकर बीजेपी-AAP के आमने-सामने इधर बस मार्शलों की पुनर्बहाली को लेकर आम आदमी पार्टी ने राजनिवास के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने आप के मंत्रियों को हिरासत में भी लिया। आप ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने मार्शलों की बहाली नहीं होने दी। वहीं, भाजपा का कहना है कि इन सभी बस मार्शलों को अरविंद केजरीवाल ने निकाला और उनकी वह चिट्ठी सार्वजनिक है। अब जब चुनाव आने वाले हैं तो आप के नेताओं को बस मार्शलों की याद आ रही है। पहले ये लोग राजनीतिक नौटंकी करने में व्यस्त थे।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now