Top News
Next Story
NewsPoint

ग्रेटर नोएडा में चलती गाड़ी में लगी आग, बड़ी घटना होने से पहले पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से टल गया हादसा

Send Push
मनीष सिंह, ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की सड़क पर एक चलती गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अचानक आग लगते देख तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई। आग लगने के बाद गाड़ी से निकलता धुंए के गुब्बार आसमान में दूर से ही दिखाई दे रहे थे। इसको देखकर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गये। कोई बड़ी घटना होने से पहले पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से गाड़ी में सवार लोगों की जान बच गयी। घटना रविवार रात सात और आठ बजे की बीच की बताई जा रही है। घटना की एक वीडियो भी सामने आयी है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र की सड़क पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक निजी गाड़ी में आग लग गई। आग लगता देख वहां गस्त कर रही पुलिस टीम ने गाड़ी का पीछा कर उसे रोका। इसके बाद गाड़ी में सवार लोगों को इसकी जानकारी दी। उनको गाड़ी से बाहर निकाला गया। इसके साथ ही गाड़ी में लग रही आग पर पुलिस टीम ने कड़ी मशक्क्त के बाद काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। गाड़ी में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की एक वीडियो भी सामने आयी है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 30 सेकेंड्स की वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक सफेद रंग की गाड़ी खड़ी है। गाड़ी के बोनट से धुंआ निकल रहा है और साथ ही उसके नीचे से ऑयल के साथ आग की चिंगारी निकलता दिखाई देता नजर आ रहा है। करीब पांच किलोमीटर दूर से दनकौर कोतवाली क्षेत्र की बिलासपुर पुलिस चौकी के प्रभारी उपेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ खेरली नहर तिराहे पर गश्त करने के दौरान उन्होंने एक गाड़ी में आग लगते हुए देखा और अपनी पुलिस टीम के साथ गाड़ी में सवार लोगों को बाहर निकाल कर गाड़ी में सवार दो लोगों को बचाया। साथ ही गाड़ी में लग रही आग पर काबू पाया।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now