Top News
Next Story
NewsPoint

IPO: अगले दो महीने में शेयर बाजार में धूम मचाएंगी ये कंपनियां; हुंडई, स्विगी और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी समेत ये कंपनियां जुटाएंगी 60 हजार करोड़

Send Push

IPO उन्माद: हुंडई मोटे इंडिया, स्विगी और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी समेत आधा दर्जन से ज्यादा कंपनियां करीब 60 हजार करोड़ का फंड जुटाने की तैयारी में हैं। इन कंपनियों के अलावा एफकॉन्स इंफ्रा, वारी एनर्जी, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, वन मोबिक्विक सिस्टम और हैं। इनमें गरुड़ कंस्ट्रक्शन जैसी कंपनियां भी शामिल हैं, जो अक्टूबर-नवंबर के दौरान IPO लॉन्च करने की तैयारी में है.

60 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना
ये कंपनियां मिलकर 60,000 करोड़ रुपये तक फंड जुटा सकती हैं. दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर कंपनी 25 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है। इसके अलावा स्विगी की योजना 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की है. वहीं एनटीपीसी की एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी 10 हजार करोड़ रुपये का योगदान पेश कर सकती है.

वहीं शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप की एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर भी 7,000 करोड़ रुपये का फंड जुटा सकती है। जबकि एनर्जी OFS की योजना 3000 करोड़ रुपये जुटाने की है. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस और वन मोबिलिटी सिस्टम्स की भी क्रमश: 3 हजार और 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now