Top News
Next Story
NewsPoint

फरीदाबाद : आरक्षण विरोधी पार्टियों को नहीं देना वोट: मायावती

Send Push

फरीदाबाद, 27 सितंबर (हि.स.)। बसपा सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पृथला क्षेत्र के बाघौला में आयोजित जनसभा में भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इस दौरान मायावती के तीखे तेवर दिखे और उन्होंने पीएम मोदी व राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। वहीं, मंच पर इनेलो महासचिव अभय चौटाला और आकाश आनंद भी मौजूद रहें। मायावती ने कहा कि मुझे सुनने के लिए बड़ी संख्या में आए लोगों का अभिवादन करती हूं। अपने देश को आजाद हुए वर्षों हो चुके हैं। प्रदेश विभिन पार्टियों की सरकारें रहीं है। मगर किसान, मजदूर गरीब, किसान का उत्थान नहीं हो सका। दलित आदिवासी, ओबीसी के लोगों को अंबेडकर के कड़े संघर्ष से सरकारी नौकरी में आरक्षण मिला। यह पार्टियां आरक्षण खत्म करना चाहती हैं।

मायावती ने कहा वर्तमान में भाजपा सरकार की नीयत आरक्षण को लेकर साफ नहीं है। आदिवासी और दलित को गुमराह करके लोकसभा में इंडी गठबंधन का वोट लिया। अब हमें इनके बहकावे में नहीं आना है। सुप्रीम कोर्ट ने जब आपके आरक्षण पर चोट मारी, यह सभी पार्टियां चुप रही। किसी ने खुलकर नहीं बोला। सभी चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि विदेश में जाकर राहुल गांधी ने सभी आरक्षण को खत्म करने का एलान कर दिया। आरक्षण विरोधी पार्टियों को वोट नहीं देना है। हमारे गठबंधन की सरकार बनाकर इसे लटका कर रखना है, जबतक विपक्ष द्वारा संवैधानिक संशोधन नहीं हो जाता है। मायावती ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण किसान परेशान हैं। सरकार की जातिवादी व पूंजीवादी सोच ने पिछड़ों का हक मारा है।

अभी भी देश में करप्शन खत्म नहीं हुआ है। आम कार्यकर्ताओं की मदद से हमारी पार्टी सत्ता में आना चाहती है। ताकि किसी के दबाव में न आकर सर्वसमाज की सेवा करना चाहती है। आम कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से हमारी पार्टी ने चार बार उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई है। हमारी सरकार ने सर्वसमाज का ख्याल रखा। मगर दलित आसिवासी का विशेष ध्यान रखा। मायावती ने कहा कि सरकारी खर्चे से पक्के मकान बनाकर दिए। लाखों गरीब लोगों को फायदा हुआ है। देहातों और शहरों में दलित बस्तियों को विकसित किया। युवा महिलाओं के लिए बहुत काम किया। किसानों को फसल का उचित दाम सही समय पर दिया। अपराधियों को असली जगह दिखाई। दलित और पिछड़े समाज के महापुरुषों का सम्मान दिया। विरोधी पार्टियों के हवा-हवाई घोषणा पत्रों से सावधान रहना है। हमारी पार्टी कहने में कम करने में ज्यादा विश्वास करती है। हमे उत्तर प्रदेश में करके दिखाया। गठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनाना है। इस बार गठबंधन की सरकार बनाना है। सरकार बनने पर चौधरी अभय चौटाला मुख्यमंत्री रहेंगे। दलित डिप्टी सीएम और डिप्टी सीएम पिछड़ा वर्ग का होगा।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now