Top News
Next Story
NewsPoint

लड़की के साथ छेड़छाड़ करते युवक का यह वीडियो असली नहीं स्क्रिप्टेड है

Send Push

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का साइकिल से घर जा रही लड़की के आगे बार बार अपनी बाइक अड़ा देता है. इसका विरोध करने पर वह कहता है कि वह अध्यक्ष का बेटा है.

दावा: वीडियो को लड़की के साथ छेड़खानी होने की असल घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है.

image

इस पोस्ट का अर्काइव देखें

(ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप , और देख सकते हैं. )

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह घटना असली नहीं है ,ना ही यह वीडियो असली है.

  • वीडियो में एक डिस्क्लेमर भी शामिल है जिसमें लिखा है कि इस वीडियो में बनाई गई सामग्री केवल मनोरंजन के उद्देश्य के लिए बनाई गई है.

image

असल वीडियो और वायरल रील दोनों में यह डिस्क्लेमर शामिल है.  

हमनें सच का पता कैसे लगाया ? हमने इस वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमे इस रील का Aman Beniwal नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला.

इस वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि पर इस वीडियो में डिस्क्लेमर लगा है जो इस वीडियो को महज एंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया बताता है.

  • इसके बाद इस Youtube चैनल की जांच करने पर हमने पाया कि Aman Beniwal नाम के इस यूट्यूब चैनल पर इसी तरह के स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट वीडियो बनाए जाते हैं.

image

अमन बेनीवाल नाम के यूट्यूब चैनल पर कई तरह की स्क्रिप्टेड वीडियो मौजूद है. 

Aman Beniwal नाम के पर भी इसी तरह के स्क्रिप्टेड वीडियो मौजूद है.

वीडियो पर स्पष्टीकरण के लिए हमने Aman Beniwal से भी सम्पर्क किया है उनका जवाब आने पर इस रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.

निष्कर्ष: एंटरटेनमेंट के लिए बनाई गई स्क्रिप्टेड वीडियो को असली घटना बताकर भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now