Top News
Next Story
NewsPoint

आफरीन एवं मेहर को सफल इलाज के लिए भेजा गया पटना

Send Push

किशनगंज,08अक्टूबर . जिले में मुख्यमंत्री बाल ह्रदय योजना के अंतर्गत जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित जिले के बहादुरगंज प्रखंड की 05 वर्षीया बच्ची आफरीन एवं कोचाधामन के 04 वर्षीया बच्चा मेहर राज को मंगलवार को सफल इलाज के लिए आईजीआईसी पटना भेजा गया है. जहां जांच के बाद सफल ऑपरेशन किया जाएगा.

सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार ने बताया कि जिले में हृदय में छेद के साथ जन्में 60 से अधिक बच्चों की मुफ्त सफल सर्जरी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि आरबीएसके में शामिल मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत जिले में हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का समुचित इलाज हो रहा व पीड़ित बच्चे स्वस्थ्य भी हो रहें हैं. जो आरबीएसके टीम की सकारात्मक पहल का परिणाम है. इसके लिए जिले में पीएचसी से लेकर जिला स्तर के अस्पतालों में तैनात आरबीएसके टीम क्षेत्र भ्रमण कर ऐसे बच्चों को ना सिर्फ चिह्नित कर रही बल्कि, उसका निःशुल्क समुचित इलाज भी सुनिश्चित करवा रही है. ताकि पीड़ित बच्चे को सुविधाजनक तरीके से सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ मिल सके.

/ धर्मेन्द्र सिंह

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now