Top News
Next Story
NewsPoint

अब हर कॉलोनियों में खुलेगी SBI की ब्रांच, जानें क्या है SBI बैंक का नया प्लान

Send Push
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक हैं. पूरे देश में SBI की काफी सारी ब्रांच और एटीएम भी मौजूद हैं. पिछले वित्त वर्ष में SBI ने 137 शाखाएं खोली थी, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 59 शाखाएं शामिल थीं. वहीं मार्च 2024 तक SBI की पूरे देश में 22,542 शाखाएं संचालित हैं. साथ ही 65,000 एटीएम और 85,000 व्यवसाय संवाददाता भी हैं. आपको बता दें कि एसबीआई चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 600 नई बैंक ब्रांच खोलने का प्लान बना रहा है. इस प्लान से डेवलप हो रही हाउसिंग टाउनशिप और सोसाइटी में रहने वाले लोगों को उनके अपार्टमेंट के पास ही एसबीआई ब्रांच की सुविधा उपलब्ध कराना है. SBI चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी SBI के चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी ने बताया कि "हमारे पास शाखा विस्तार की मजबूत योजनाएं हैं. यह मुख्य रूप से उभरते क्षेत्रों पर केंद्रित होगी. बहुत सी आवासीय कॉलोनियां हमारे द्वारा कवर नहीं की जाती हैं. हम चालू वर्ष में लगभग 600 शाखाएं खोलने की योजना बना रहे हैं. हम लगभग 50 करोड़ ग्राहकों को सेवा प्रदान करते हैं और हमें यह कहते हुए गर्व होता है कि हम हर भारतीय और उससे भी महत्वपूर्ण रूप से हर भारतीय परिवार के बैंकर हैं." SBI चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी ने बताया कि कुछ कॉलोनियां अभी भी ऐसी हैं जहां SBI की सुविधाएं नहीं हैं. ऐसे में SBI की इस नई योजना का उद्देश्य ऐसी ही कॉलिनियों को कवर करना है. साथ में चेयरमैन ने बताया कि SBI लगभग 50 करोड़ ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है. आपको बता दें कि एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक तो है ही साथ में प्रॉफिट कमाने में भी SBI आगे है. वित्त वर्ष 2023-24 में एसबीआई का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 61,077 करोड़ रुपए था.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now