Top News
Next Story
NewsPoint

BSNL जल्दी लॉन्च करेगा अपना 4G फोन, इस मोबाइल कंपनी के साथ मिलाया हाथ

Send Push
जुलाई में सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ा दी थी, जिसके बाद BSNL ने लोगों का ध्यान काफी आकर्षित किया. BSNL लोगों को जियो, वीआई और एयरटेल के मुकाबले काफी सस्ते रिचार्ज प्लान दे रहा है, जिससे कई लोग अपने नंबर को BSNL में पोर्ट भी करा रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में BSNL ने काफी सारे रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं, जो ग्राहकों को कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स देते हैं. इसके अलावा BSNL का 4G नेटवर्क भी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में BSNL तेजी से अपनी विस्तार कर रहा है. देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो पुराने फोन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे लोगों के लिए भी BSNL एक नई सर्विस शुरू करने वाला है. आइए जानते हैं क्या है BSNL का नया प्लान. BSNL जल्द करेगा अपने फोन लॉन्चभारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने Karbonn Mobiles के साथ साझेदारी कर नए फोन को लॉन्च करने का ऐलान किया है. BSNL का ये फोन जियो के फोन से सस्ता हो सकता है. साथ में BSNL के इस नए फोन के साथ BSNL सिम भी मिलेगा. साथ में लोग इस फोन में हाई स्पीड इंटरनेट चला सकते हैं. BSNL ने अपने फाउंडेशन डे पर कार्बन मोबाइल्स (Karbonn Mobiles) के साथ एक एमओयू साइन किया. क्या है BSNL का लक्ष्य?BSNL का देश के कोने कोने में किफायती 4G कनेक्टिविटी लाने का लक्ष्य है. BSNL कार्बन मोबाइल के मिलकर भारत 4G कम्पेन पॉलिसी के तहत एक विशेष सिम हैंडसेट बंडलिंग ऑफर पेश करेंगी. इस बात की घोषणा BSNL ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दी है.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now