Top News
Next Story
NewsPoint

एनएसई में शनिवार को भी होगी ट्रेडिंग, डिजास्टर रिकवरी साइट के जरिये होगा कारोबार

Send Push

नई दिल्ली, 27 सितंबर . घरेलू शेयर बाजार में आमतौर पर शनिवार और रविवार के दिन छुट्टी होती है, लेकिन कल शनिवार को भी शेयर बाजार खुलेगा. कल स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग सेशन भी होगा. ये पूरी कवायद आपात स्थिति में भी काम काज को सुचारू रूप से चलाने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लेने के लिए की जा रही है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के अनुसार एक्सचेंज में कल कैपिटल मार्केट और फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) सेगमेंट में ट्रेडिंग होगी. ये ट्रेडिंग एक्सचेंज की डिजास्टर रिकवरी साइट के जरिए की जाएगी. इस ट्रेडिंग सेशन का उद्देश्य इस बात को सुनिश्चित करना है कि किसी इमरजेंसी में भी एक्सचेंज की सर्विस सुचारू रूप से चल सकती है.

एक्सचेंज की ओर से बताया गया है कि दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच एक्सचेंज की ओर से इमरजेंसी चेकिंग भी की जाएगी. इसके अलावा 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को डिजास्टर रिकवरी साइट से ही लाइव ट्रेडिंग भी की जाएगी. ऐसा करके स्टॉक एक्सचेंज किसी भी संकट के दौरान अपने सिस्टम की तैयारी का आकलन करना चाहता है.

—————

/ योगिता पाठक

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now